शहनाज गिल आज कल खासा चर्चा में बनी हुई हैं दरअल एक्ट्रसे अपनी अपकमिंग फिल्म थैक्यू फॉर अपकमिंग को लेकर चर्चा में हैं जिसके लिए शहनाज जमकर प्रमोशन कर रहीं हैं लेकिन फिल्म से ज्यादा शहनाज अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हर किसी की नजरें इन पर टिकी ही रह गई फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज का एक से एक ग्लैमर अवतार नजर आया है इस बीच ट्रांसपेरेंट ड्रेस में भी इठलाईं शहनाज गिल वाइट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं एक्ट्रेस शहनाज किलर अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं देखना ये है के अब फिल्म में क्या कमाल दिखाने वालीं हैं एक्ट्रेस