अपने चुलबुले अंदाज के लिए शहनाज गिल मशहूर हैं. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल काफी चबी थीं. बिग बॉस में शहनाज का बॉडी फिगर काफी हैवी था. शहनाज गिल के ट्रांसफोर्मेशन की तारीफ होती है. शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को मेंटेन किया. शहनाज ने 6 महीने में 12 किलो वजन अपना कम किया. शहनाज की वेट जर्नी से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. शहनाज ने वजन कम करने के लिए बाहर की चीजों को खाने से परहेज किया. लंच में शहनाज दाल और मूंग खाती थीं. एक्ट्रेस ने खाने की मात्रा कम कर दी थीं, आप भी एक्ट्रेस की वेट लॉस डाइट को फॉलो कर सकती हैं.