हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में खुद को लेकर एक खुलासा किया है शर्लिन ने बताया कि उनकी किडनी फेल हो गई थी इतना ही नहीं डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था ये बात 2021 की है शर्लिन ने बताया कि उस साल उनका किडनी फेलियर हुआ था डॉक्टर्स ने शर्लिन से कह दिया था कि उनके पास अब 3 महीने ही बचे हैं लेकिन शर्लिन ने अपनी डेडिकेशन और विल पावर से खुद को ठीक किया शर्लिन ने ये सब एक वीडियो में बताया है उन्होंने कहा कि वो समय उनके लिए बहुत मुश्किल था शर्लिन के मुताबिक उनका पुनर्जन्म हुआ है ये बात शर्लिन ने अपने फैंस को भरे मन से बताई इस दौरान शर्लिन की आंखें नम हो गईं शर्लिन इन दिनों राखी के तलाक केस को लेकर काफी बीच बचाव करती दिख रही हैं