शर्लिन चोपड़ा इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज पौरशपुर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

एक्ट्रेस ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपनी जिंदगी के सवालों से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया

शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि डायरेक्टर्स उनसे कई अजीब सवाल पूछते थे

एक बार एक डायरेक्टर ने पूछा कि क्या उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है

एक्ट्रेस ने झूठ न बोलते हुए इस सवाल का जवाब हां में दिया

शर्लिन ने खुलासा किया कि वह अपनी फ्लैट चेस्ट से बोर हो चुकी थीं इसलिए सर्जरी करा ली

इसके बाद डायरेक्टर्स उनसे कहते हैं कि क्या मैं आपकी ब्रेस्ट छू कर देख सकता हूं

साथ ही डायरेक्टर ने उनसे कप साइज के बारे में भी सवाल किया

इस पर शर्लिन ने रिएक्ट किया कि तुम शादीशुदा हो तो औरतों की फिजिकल शेप तो जानते ही होंगे

इस पर डायरेक्टर जवाब देता है कि हां मैं शादीशुदा हूं लेकिन अपनी पत्नी से ज्यादा बात नहीं करता हूं

डायरेक्टर की ये सभी बातें सुनकर शर्लिन ने बताया कि वह काफी शौक हो गईं थीं