शिखर धवन ने इस IPL में 99 रन की नाबाद पारी खेली.

शिखर धवन ने इस IPL में 99 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने SRH के खिलाफ 66 गेंद पर 99 रन जड़े.

ABP Live
शिखर की यह पारी IPL 2023 की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

शिखर की यह पारी IPL 2023 की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर भी बने हुए हैं.

ABP Live
शिखर से पहले भी 8 बार IPL में 99 रन के निजी स्कोर बने हैं.

शिखर से पहले भी 8 बार IPL में 99 रन के निजी स्कोर बने हैं. सबसे पहले सुरेश रैना इस आंकड़े पर नाबाद रहे थे.

ABP Live
सुरेश रैना ने IPL 2013 में 99 रन की पारी खेली थी.

सुरेश रैना ने IPL 2013 में 99 रन की पारी खेली थी. SRH के खिलाफ चेज़ करते हुए उन्होंने CSK को जीत दिलाई थी.

ABP Live

IPL 2013 में ही विराट कोहली ने भी 99 रन जड़ डाले थे. वह दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रन पर रनआउट हो गए थे.

ABP Live

IPL 2019 में फिर यह वाकिया हुआ. इस सीजन में पृथ्वी शॉ ने 99 रन की पारी खेली.

ABP Live

IPL 2019 में क्रिस गेल भी इस आंकड़े पर जाकर रूक गए. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 99 रन की नाबाद पारी खेली.

ABP Live

IPL 2020 में क्रिस गेल एक बार फिर एक रन से शतक चूके. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 पर आउट हो गए.

ABP Live

IPL 2020 में ईशान किशन भी 99 रन बनाकर आउट हुए थे. RCB के खिलाफ उन्होंने 57 गेंद पर 99 रन जड़े थे.

ABP Live
ABP Live

IPL 2021 में मयंक अग्रवाल ने 99 रन की नाबाद पारी खेली थी.
मयंक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.
हालांकि उनकी टीम पंजाब को तब हार मिली थी.