अजय जडेजा ने एक्टिंग में डेब्यू सुनील शेट्टी की फिल्म खेल से किया था वे झलक दिखला जा में कंटेस्टेंट्स बन कर भी आये थे सुनील गावस्कर सावली प्रेमाची नाम की मराठी फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं इरफान पठान भी झलक दिखला में नजर आये थे उन्होंने कोबरा नाम की फिल्म से भी डेब्यू किया हरभजन सिंह सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ मुझसे शादी करोगी में आये थे उन्होंने एक तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में भी एक्टिंग की संदीप पाटिल ने कभी अजनबी थे फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था विनोद कांबली ने पल पल दिल के साथ और अनर्थ जैसी मूवीज में काम किया है शिखर धवन सोनाक्षी सिन्हा की मूवी डबल एक्सएल के साथ डेब्यू कर चुके हैं