इन दिनों हर कोई जमकर होली के त्योहार की तैयारियों में लगा हुआ है
कहीं 6 मार्च को होलिका दहन मनाया जा रहा है तो कहीं 7 को
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा ने 6 मार्च को होलिका दहन मनाया है
हर त्योहार की तरह होलिका दहन भी शिल्पा अपने पूरे परिवार संग मनाया है
उन्होंने अपने इस खास पल का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है होली की शुभकामनाएं आप सभी को
जहां वीडियो में उनकी मां और पति राज कुंद्रा नजर आ रहे हैं
इसके अलावा शिल्पा के दोनों बच्चे भी साथ हैं
लेकिन पूरे वीडियो में शमिता शेट्टी कही नजर नहीं आ रही हैं
आपको बता दें कि शिल्पा हर त्योहार को रीति रिवाज से मनाती हैं