शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगलिंग डेज से जुड़ा किस्सा शेयर किया शिल्पा ने बताया कि उनकी लाइफ में कई लो प्वाइंट आए एक-के-बाद-एक कई फिल्में शिल्पा की फ्लॉप हो रहीं थीं उसी दौरान धड़कन की शूटिंग भी डिले होती जा रही थी कई फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से शिल्पा ने दूसरा रास्ता अपनाया शिल्पा ने फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने शुरु कर दिए उस दौरान शिल्पा शेट्टी ने यूपी-बिहार सॉन्ग साइन कर लिया इस गाने को करने से एक्ट्रेस वापस सुर्खियों में छा गईं इन गानों ने शिल्पा शेट्टी को उनके करियर में एक अलग पहचान दिलाई