सिड-कियारा के रिसेप्शन से शिल्पा शेट्टी का साड़ी लुक वायरल हो रहा है



रिसेप्शन में शिल्पा ग्रे कलर की शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं



इस साड़ी में शिल्पा किसी फैशन दीवा से कम नहीं लग रही थीं



सभी की नजरें शिल्पा की फिटनेस और खूबसूरती पर ठहर गईं



एक्ट्रेस ने इस लुक को न्यूड मेकअप और सिल्वर जूलरी से कंप्लीट किया था



अॉफ शॉल्डर ब्लाउज और पेंसिल हील्स ने लुक को और ग्रेसफुल बना दिया



47 साल की उम्र में भी शिल्पा काफी फिट और हॉट हैं



अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस महफिल में चार चांद लगा देती हैं



इंस्टा पर भी शिल्पा के फैशनेबल लुक्स सुर्खियों में रहते हैं



फिल्मों से दूर शिल्पा अपने बिंदास लुक्स को लेकर खूब लाइम लाइट बटोरती हैं