शिल्पा शिंदे टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो भाभीजी घर पर हैं से मिली थी शिल्पा ने सालों तक इस किरदार में जान फूंकी पांच साल पहले उन्होंने ये शो छोड़कर सबको चौंका दिया था शो छोड़ने की वजह फीस बढ़ाने की बात थी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा को एक एपिसोड के 35,000 फीस दी जाती थी एक्ट्रेस के मुताबिक ये फीस कम थी और वो उसे बढ़ाने की डिमांड कर रही थीं शिल्पा के शो छोड़ने के बाद अंगूरी का रोल शुभांगी अत्रे निभा रही हैं शिल्पा इस शो के बाद बिग बॉस 11 में नजर आईं थीं शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर साबित हुई थीं