शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बन खूब पॉपुलैरिटी हासिल की शिल्पा बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं शिल्पा शिंदे 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था शिल्पा ने करियर की शुरुआत 1999 में की थी हालांकि उन्हें कभी आए न जुदाई सीरियल से पहचान मिली वहीं भाबीजी घर पर हैं ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया मालूम हो शिल्पा ने रोमित राज संग सगाई की थी 29 नवंबर 2009 को इनकी गोवा में शादी भी होने वाली थी कार्ड छप चुका था, लेकिन शिल्पा ने शादी तोड़ दी शिल्पा ने शादी तोड़ने की वजह बताया था कि रोमित एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे