शिल्पा शिंदे से साक्षी तंवर तक 40 साल क्रॉस कर चुकी ये हसीनाएं अभी तक नहीं बनी हैं किसी की दुल्हन शिल्पा शिंदे 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी वो सिंगल लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं 47 साल की एकता कपूर ने पूरी जिंदगी सिंगल रहने का फैसला लिया है 2019 में एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनी थीं तारक मेहता फेम नेहा मेहता 44 साल की हैं लेकिन अभी भी शादी करने का कोई विचार नहीं है 45 साल की मेघना मलिक कहती हैं कि वो सिंगल ही खुश हैं जया भट्टाचार्य 44 की उम्र में भी सिंगल हैं दरअसल एक ब्रेकअप के बाद उन्होंने सिंगल रहने का फैसला लिया संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं फेम ग्रेसी सिंह 41 की उम्र में भी सिंगल हैं रियलिटी शोज जज करने वाली गीता कपूर 49 की उम्र में भी सिंगल हैं साक्षी तंवर ने कहा था कि कोई ऐसा मिला ही नहीं जिसे वो हमसफर बनाएं