90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का सालों बाद दर्द छलका है एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मनहूस और मोटी कहा जाता था शिल्पा ने बताया कि उन्हें पहले फराह खान ने छैया छैया के लिए कंसीडर किया था बाद में फराह ने शिल्पा को कहा कि वो मोटी हैं और उन्हें मलाइका से रिप्लेस कर दिया शिल्पा ने कहा कि 90 के दशक में मैं जैसी दिखती थी या मेरा वजन इतना मायने नहीं रखता था शिल्पा कहती हैं कि आज के दौर में अगर मैं डेब्यू करती तो काम नहीं मिलता लेकिन 90 के दशक में मुझे मोटी कहा गया ये आश्चर्य़ की बात है ऐसे में आज के दौर में वो लोग ना जाने मुझे क्या कहते शिल्पा ने कहा कि उन्हें मनहूस बताकर इंडस्ट्री से खारिज किया जाने लगा था उस वक्त शिल्पा की मदद के लिए मिथुन चक्रवर्ती आगे आए थे शिल्पा के हाथ से जब सौतन की बेटी और जंगल फिल्म चली गई तो उन्हें मनहूस कहा जाने लगा मिथुन चक्रवर्ती ने उस वक्त शिल्पा को भ्रष्टाचार में काम दिया