90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का सालों बाद दर्द छलका है

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मनहूस और मोटी कहा जाता था

Image Source: Instagram

शिल्पा ने बताया कि उन्हें पहले फराह खान ने छैया छैया के लिए कंसीडर किया था

Image Source: Instagram

बाद में फराह ने शिल्पा को कहा कि वो मोटी हैं और उन्हें मलाइका से रिप्लेस कर दिया

Image Source: Instagram

शिल्पा ने कहा कि 90 के दशक में मैं जैसी दिखती थी या मेरा वजन इतना मायने नहीं रखता था

Image Source: Instagram

शिल्पा कहती हैं कि आज के दौर में अगर मैं डेब्यू करती तो काम नहीं मिलता

लेकिन 90 के दशक में मुझे मोटी कहा गया ये आश्चर्य़ की बात है

ऐसे में आज के दौर में वो लोग ना जाने मुझे क्या कहते

Image Source: Instagram

शिल्पा ने कहा कि उन्हें मनहूस बताकर इंडस्ट्री से खारिज किया जाने लगा था

Image Source: Instagram

उस वक्त शिल्पा की मदद के लिए मिथुन चक्रवर्ती आगे आए थे

Image Source: Instagram

शिल्पा के हाथ से जब सौतन की बेटी और जंगल फिल्म चली गई तो उन्हें मनहूस कहा जाने लगा

Image Source: Instagram

मिथुन चक्रवर्ती ने उस वक्त शिल्पा को भ्रष्टाचार में काम दिया