जहाजों के बेड़े की उम्र दुनिया भर में बढ़ती जा रही है



इससे धीरे-धीरे शिप रिसाइक्लिंग का काम बढ़ रहा है



भारत अभी इस बिजनेस में दूसरे नंबर पर है



पिछले साल दुनिया भर में 7.5 मिलियन टन शिप रिसाइकल हुए



जो एक्टिव फ्लीट की तुलना में महज 0.50 फीसदी है



इस बिजनेस का 70 पर्सेंट अभी दो देशों के पास जा रहा है



बांग्लादेश 37.2 फीसदी शेयर के साथ पहले नंबर पर है



भारत 32.3 फीसदी शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है



तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसका शेयर करीब 17 पर्सेंट है



बाकी 14 पर्सेंट में तुर्की व चीन समेत अन्य सभी देश शामिल हैं