फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' सांग से हुई रातों रात फेमस बेडरूम से पजामा पहने अपना वीडियो यूट्यूब पर रिकॉर्ड किया न्यूजीलैंड हेराल्ड ने 'पजामा पॉपस्टार' का निक नेम दिया 16 साल की उम्र में यू-ट्यूब पर अपना पहला गाना किया अपलोड फिल्म 'मस्का' और 'निकम्मा' जैसी फिल्में कर चुकी हैं शर्ली शर्ली ने 'तेरे नाल रहना', 'केई वी नहीं', 'नइयो जाना' जैसे कई गाने गाए हैं शर्ली सेतिया न्यूजीलैंड की एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं शर्ली सेतिया के यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं इंस्टाग्राम पर शर्ली सेतिया के 7.4 मिलन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं शर्ली खास तौर पर यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करती है, जिसमें वह गाने के साथ हारमोनियम बजाती हैं