मास्टर तारा सिंह एक प्रमुख सिख राजनीतिक और धार्मिक नेता थे 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन में तारा सिंह एक अहम किरदार थे साल 1940 में मोहम्मद अली जिन्नाह ने भारत को विभाजित कर पाकिस्तान बनाने की मांग की मोहम्मद जिन्नाह चाहते थे कि पूरा पंजाब पाकिस्तान के हिस्से में आ जाए तारा सिंह ने पंजाब को भारत का हिस्सा बनाए रखने के लिए अकेले लड़ाई लड़ी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिमी पंजाब को भारत का हिस्सा बनाए रखने में तारा सिंह ने अहम किरदार निभाया 10 फरवरी 2024 को दिग्गज नेता मास्टर तारा सिंह को भारत रत्न देने की मांग की गई भारत रत्न देने की मांग शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की है सुखबीर सिंह का कहना है कि भारत रत्न के असल हकदार मास्टर तारा सिंह हैं केंद्र सरकार ने इस बार पांच लोगों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है इन पांच दिग्गजों में कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा और एम एस स्वामीनाथन शामिल हैं