शिव जी सभी देवताओं के आराध्य हैं. फिर महादेव ध्यान
मुद्रा में किसकी भक्ति करते हैं. ?


एक बार देवी पार्वती ने शिव जी से पूछा कि आप देवाधिदेव हैं, फिर
समाधि में लीन होकर आप किसका ध्यान लगाते हैं.


शिव जी ने माता पार्वती को बताया कि वह श्रीराम का ध्यान करते हैं.



भोलेनाथ ने कहा कि राम नाम का एक जाप विष्णु जी के सहस्त्र नामों का जाप करने के समान है.

शिव पुराण के अनुसार यही कारण है कि भगवान शिव श्रीराम के
आराध्य कहे जाते हैं.


शिव जी ने कहा कि विष्णु जी जगत के पालन हार हैं. उनके अवतार
श्रीराम का नाम जपने से मनुष्य इंद्रियों पर काबू पा सकता है.


शिव पुराण के अनुसार जो मनुष्य राम नाम के जाप में मन
लगाता है उसके क्रोध, काम, अहंकार का नाश होता है.


मान्यात है कि चातुर्मास में विष्णु जी के अवतार का जप, तप
करने से हर दुख, रोग, पीड़ा दूर हो जाती है.