एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 जारी की गई है

इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े दिग्गज दानवीरों को जानें जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में करोड़ों रुपये दान किए हैं

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान किये हैं

शिव नादर भारत के सबसे बड़े दानवीर हैं जो हर दिन औसतन 5.6 करोड़ रुपये दान करते हैं

दूसरे स्थान पर हैं विप्रो के अजीम प्रेमजी उन्होंने 1774 करोड़ रुपये दान में दिए हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 376 करोड़ रुपये दान में दिए हैं

वहीं जीरोधा के निखिल कामथ सबसे युवा दानवीर हैं ये 12वें स्थान पर हैं

निखिल कामथ ने 112 करोड़ रुपये दान किए हैं निखिल युवाओं में काफी पॉपुलर हैं

महिला दानवीरों में पहले स्थान पर फिलैंथ्रोपीज की फाउंडर रोहिणी नीलेकणि हैं इन्होंने 170 करोड़ रुपये दान किए हैं

थर्मैक्स की अनु आगा और यूएसवी की लीना गांधी ने 23 करोड़ रुपये दान किए हैं दोनों 40वें और 41वें स्थान पर हैं