बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं

बिग बॉस और रोडीज जैसे शो से फेमस हुए शिव ने अपना करियर स्ट्रगल शेयर किया है

एक इंटरव्यू एक्टर ने कहा कि मुंबई में सिर्फ लड़कियों को नहीं लड़कों को भी डर रहता है

एक्टर ने बताया कि वो दो बार कास्टिंग काउच के जाल में फंस गए थे

एक्टर ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के बहाने मसाज सेंटर में बुलाया गया था

वहां मौजूद शख्स ने उनसे ऑडिशन के बाद कसरत करने की सलाह दी थी

इतना ही नहीं एक बार शिव को एक औरत ने अपने बंगले में भी बुलाया था

लेकिन शिव समझ गए कि ये एक जाल है और वो वहां से भाग निकले थे

शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर रहे हैं

एक्टर ने हाल में 30 लाख की लग्जरी कार खरीदकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं