ये रिश्ता की शिवांगी उर्फ नायरा को आज कौन नहीं जानता

इस सीरियल से नायरा को घर-घर में पहचान मिली थी

शिवांगी एक शानदार एक्ट्रेस हैं इसमें कोई शक नहीं है

लेकिन आज नायरा की एक्टिंग के बारे में नहीं बल्कि इनकी जरूरी चीजों के बारे में बताएंगे

इन 4 चीजों के बिना शिवांगी के लिए रहना मुश्किल है

नायरा अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करतीं हैं

वे अपने पैरेंट्स के बिना नहीं रह सकतीं हैं

एक्टिंग शिवांगी का पैशन है. एक्टिंग के बिना ये अपनी लाइफ को सोच भी नहीं सकतीं हैं

शिवांगी अपने दिन की शुरुआत वर्कआउट के साथ करती हैं

नायरा का फोन इनका प्यार है, इससे ये एक पल भी दूर नहीं रह सकतीं हैं

शिवांगी पूजा पाठ में भी काफी विश्वास रखतीं हैं