शिवांगी जोशी और कुणाल टंडन के बरसातें को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं सास-बहू वाले सीरियल से हट इस शो में कुछ नया देखने को मिल रहा है वहीं शिवांगी और कुशाल की केमिस्ट्री ने तो छोटे पर्दे पर आग लगा दी है पिछले कुछ दिनों से शो में शिवांगी-कुशाल के बीच लव हेट रिलेशनशिप देखने को मिला लेकिन अब वो वक्त आ चुका है जब रेयांश और आराधना के प्यार की गाड़ी पटरी पर आएगी लेटेस्ट एपिसोड में आराधना और रेयांश को रोमांटिक होते हुए देखा जाएगा केक बनाते हुए रेयांश और आराधना के बीच किसिंग सीक्वेंस भी देखने को मिलेगा जहां एक तरह रेयांश और आराधना करीब आ रहे होंगे, वहीं शो में कई धमाका भी देखने को मिलेगा प्रोमो के अनुसार जब रेयांश-आराधना रोमांटिक होंगे उसी वक्त किमाया और मालिनी भी वहां पहुंच जाएंगे इसके अलावा किकी को देखा जाएगा कि वो आराधना की लाइफ बर्बाद करने की पूरी कोशिश करेगी