शिवांगी जोशी एक दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में हैं साल 2013 में शिवांगी टीवी सीरियल खेलती है जिंदगी आंख मिचौली से डेब्यू किया था शिवांगी ये रिश्ता क्या कहलाता है बालिका वधू 2 जैसी टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं वो अभी टीवी सीरियल बरसातें में आरू की किरदार को निभी रही हैं उनका जन्म 18 मई 1998 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपए है एक्ट्रेस एक एपिसोड के 1.5 लाख चार्ज करती हैं शिवांगी हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 से 6 लाख रुपए लेती है एक्ट्रेस मुंबई के मलाड में एक के अपार्टमेंट की मालकिन हैं जिसकी किमत 1.5 करोड़ रुपए है एक्ट्रेस के पास जगुआर एक्सई ऑडी Q7 और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कारें भी हैं