कपिल शर्मा से लेकर शिवांगी जोशी तक बेटी फाउंडेशन इवेंट का हिस्सा बने ये सेलेब्स
निया शर्मा इवेंट में ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट कैरी कर पहुंचीं
शिवांगी जोशी भी ब्लैक गोल्डन टॉप के साथ लूस पैंट कैरी किए इवेंट में पहुंचीं
मदालसा इस इवेंट में ब्लैक वन पीस कैरी कर पहुंचीं
कपिल शर्मा भी आल ब्लैक लुक में हैंडसम लगे
इस शो में एक्ट्रेस अनुष्का रंजन स्टॉपर लुक में नजर आईं
भारती सिंह भी इवेंट में ब्लैक अनारकली लुक के साथ एक जैकेट कैरी किए नजर आईं
इसके अलावा कई सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बने
सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
कपिल शर्मा की बेटी ही नहीं बल्कि भारती सिंह के बेटे गोला ने भी रैंप पर डेब्यू कर ही लिया