शोएब की दूसरी शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी ऐसे में सवाल है कि सानिया मिर्जा को शोएब से कितनी एलिमनी रकम मिलेगी बता दें कि पिछले दिनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो गया था साल 2010 में शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से शादी की थी उम्मीद की जा रही है कि सानिया मिर्जा को शोएब की पहली पत्नी से अधिक एलिमनी मिल सकती है हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है सानिया से शादी से कुछ दिन पहले शोएब ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की राहें शोएब से अलग हो गई है बता दें कि शोएब और सानिया के बीच खटपट की खबरें साल 2022 से चल रही थी वहीं सानिया मिर्जा को एलिमनी के रूप में कितने पैसे मिलेंगे फिलहाल साफ नहीं हुआ है