दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर प्यार भरी बॉन्डिंग साझा करता रहता है

Image Source: Instagram

2022 की आखिरी रात पर दीपिका को पति शोएब से शानदार तोहफा मिला है

Image Source: Instagram

शोएब मलिक ने दीपिका को एक लग्जूरियस ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट की है

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है



इसमें दोनों को अपनी न्यू ब्रांड कार के साथ देखा जा सकता है



तस्वीर में शोएब को दीपिका के सिर को चूमते देखा जा सकता है



वहीं अभिनेत्री के चेहरे पर एक अलग खुशी नजर आ रही है



पति शोएब के परिवार वालों के साथ भी दीपिका खास बॉन्ड साझा करती हैं



दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी



तीन साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी कर ली