दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पैरेंटहुड की जर्नी एंजॉय कर रहे हैं इसी बीच इनकी पर्सनल लाइफ और फैमिली चर्चा में है इस बार दीपिका और शोएब के बारे में बात नहीं हो रही है बल्कि शोएब के अम्मी और अब्बू के बारे में बात हो रही है दऱअसल पिछले काफी वक्त से शोएब के अम्मी-अब्बू को साथ रहते नहीं देखा गया है शोएब ने अपनी अम्मी के लिए फ्लैट खरीदा है, वो उसमें रहती हैं वहीं शोएब ने अपने 5 BHK फ्लैट में पिता के लिए सारी व्यवस्थाएं की हैं पिछले काफी वक्त से शोएब के पिता बीमार हैं और शोएब-दीपिका के साथ रहते हैं सवाल ये उठ रहा है कि जब कोई दिक्कत नहीं है तो शोएब के पिता उनकी अम्मी के साथ क्यों नहीं रहते या फिर शोएब के फ्लैट में ही उनकी अम्मी उनके अब्बू के संग क्यों नहीं रहतीं