दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं शोएब ने हाल ही में खुलासा किया कि ट्रोल्स दीपिका की प्रेग्नेंसी को ढोंग बता बताते हैं शोएब ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं जो लिखते हैं कितने तकिए बदलोगी इतना ही नहीं लोग तो ये भी कहते हैं कि हर महीने तकिए का साइज बढ़ता ही जा रहा है, बहुत चलाक हो शोएब ने कहा कि इस बारे में हम कुछ कहना ही नहीं चाहते हैं, क्योंकि किसी की सोच हम नहीं बदल सकते शोएब कहते हैं कि हमें किसी के कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता है शोएब ने ये भी कहा कि बतौर फैमिली हम बहुत ही खुश हैं शोएब ने कहा हम सोशल मीडिया पर खुद को एक्सप्रेस करते हैं लेकिन हमारी निजी जिंदगी में किसी को भी दखल देने का हक नहीं है शोएब और दीपिका जबसे शादी के बंधन में बंधे हैं उन्हें आए दिन किसी ना किसी वजह से ट्रोल किया जाता है