दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं अक्सर दीपिका और शोएब बेटे के संग की स्पेशल मूमेंट शेयर करते रहते हैं इसी बीच दीपिका को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है दरअसल शोएब ने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका की हेल्थ इश्यू के बारे में बताया शोएब ने बताया कि दीपिका की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी वायरल फ्लू की वजह से काफी दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा दीपिका के गले में इतना दर्द और इंफेक्शन हो गया कि वो रात में रोने लगी थीं दर्द से सो नहीं पा रही थीं, शोएब उनकी हालत देख परेशान हो गए थे दीपिका और शोएब के बेटे रूहान की भी यही हालत है