शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी टूटने की खबर दो साल से आ रही थीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शोएब और सना 3 साल से रिलेशनशिप में थे उस वक्त सना जावेद की शादी उमैर जसवाल से हो चुकी थी 3 साल अफेयर का मतलब उन्होंने भी अपने शौहर से बेवफाई की थी सना की मुलाकात 'जीतो पाकिस्तान' में शोएब मलिक से हुई थी शो में लगातार शोएब मलिक और सना जावेद की मुलाकातें होने लगीं शो में आने से पहले शोएब मलिक शर्त रखते थे वह शो में तभी आएंगे जब सना जावेद को गेस्ट के तौर पर बुलाया जाएगा वहीं सानिया मिर्जा अब शोएब से खुला लेकर अलग हो चुकी हैं