पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने 19 जनवरी 2024 को सना जावेद से तीसरी शादी की है शोएब ने अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है ये शोएब की तीसरी और सना जावेद की दूसरी शादी है सना जावेद के एक्स हस्बैंड का नाम उमैर जसवाल है उमैर जसवाल पाकिस्तान के फेमस सिंगर हैं सना और उमैर की दोस्ती बाइक्स लवर की वजह से हुई थी धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई सना और उमैर ने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली कुछ वक्त के बाद से ही इन दोनों के रिश्ते में तल्खियां आने लगीं जिसके बाद 28 नवंबर 2023 को सना और उमैर का तलाक हो गया