एक राज्य को दूसरे से जोड़ने वाला मार्ग कहलाता है नेशनल हाईवे



भारत में नेशनल हाईवे की संख्या 500 से ज्यादा है



देश का सबसे छोटा नेशनल हाईवे NH548 है



ये केरल के कोचिन जिले में स्थित है



जो कूडनूर को विलिंग्डन आइलैंड से जोड़ता है



ये नेशनल हाईवे पहले 47A नाम से जाना जाता था



इस हाईवे की लंबाई सिर्फ 3.7 मील यानी कि 5.9 किमी है



नेशनल हाईवे NH118 की लंबाई भी करीब इतनी ही है



जो झारखंड में है, असमबानी को जमेशदपुर से जोड़ता है