लोग शराब में ठंडा पानी मिलाकर पीते हैं

कई लोग सोडा या कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीते हैं

शराब में पानी मिलाएं या नहीं, इसके अलग-अलग तथ्य हैं

एक्सपर्ट हार्ड ड्रिंक को मूल फ्लेवर में पीने की सलाह देते हैं

पानी मिलाकर पीने से उसके मूल स्वभाव पर फर्क पड़ता है

शराब का अपना फ्लेवर होता है

पानी मिलाकर पीने से शरीर डिहाइड्रेट ज्यादा होता है

वाइन के साथ कभी पानी मिलाकर नहीं पिया जाता

वाइन और व्हिस्की के गिलास इसलिए अलग होते हैं

वाइन का गिलास पतला और व्हिस्की का मोटा होता है