फोन आज के समय में जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है

ऐसे में दिन भर की यूसेज के बाद इसकी बैटरी खत्म हो जाती है

कई बार लोग फोन को 40 या 50% पर ही चार्ज पर लगा देते हैं

वहीं कुछ लोग सोचते है फोन को फुल चार्ज करें

ऐसे में लोग सोचते है इससे वह उसे आराम से पूरा दिन चला पाएंगे

फोन को फुल चार्ज करना उसकी लाइफ के लिए सही नहीं होता

इससे उसकी बैटरी भी जल्दी खराब हो सकती है

फोन को हमेशा 20% होने पर ही चार्ज पर लगा देना चाहिए

कहा जाता है फोन को सिर्फ 80-90% तक ही चार्ज करना चाहिए

इससे फोन की लाइफ काफी बढ़ जाती है और बैटरी भी ठीक रहती है.