हाल ही में आया शो गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर रहा हैं
क्योंकि शो में अब कुछ नये किरदारों की एंट्री हो गई हैं
इस शो में सवि का किरदार अब एक्ट्रेस भाविका शर्मा निभा रही हैं
और ईशान का किरदार निभाने के लिए शक्ति अरोड़ा को जगह दी गई है
खबरों के मुताबिक भाविका और शक्ति इस शो के लिए काफी ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं
शायद अब वो शो गुम हैं के लिए उतनी ही या उससे ज्यादा फीस लेंगी
वहीं एक्टर शक्ति अपने पिछले शो कुण्डली भाग्य के लिए 1 लाख रुपये लेते थे
तो इस शो के लिए वो इससे अधिक फीस चार्ज कर सकते हैं
हालांकि इसपर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई हैं