स्टारप्लस के शो कुमकुम में सुमित का किरदार तो आपको याद होगा

इस किरदार को एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला ने निभाया था

एक्टर के इस रोल ने इंडस्ट्री में काफी लाइमलाइट बटोरी थी

कई शोज करने के बाद हुसैन काफी वक्त तक बड़े पर्दे से दूर रहे

और सालों बाद इंडियन आइडल 14 में होस्ट के रुप में उन्होंने वापसी की

हाल ही में टीवी9 से बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने करियर के बारे में जिक्र किया

एक्टर ने कहा- मैंने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरु कर दिया था

एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद मैंने सोचा छोड़ा ब्रेक के लूं

लेकिन अब लग रहा है कि ये ब्रेक कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया

इस दौरान मैंने कुछ साल म्यूजिकल थिएटर भी ट्राई किया