शॉर्क टैंक इंडिया के अपकमिंग सीजन में नए जज की एंट्री हुई है OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल शो के जज बन चुके हैं नेटवर्थ के मामले में रितेश सभी शॉर्क से बड़े हैं लेकिन उम्र में वो सबसे छोटे बिजनेसमैन हैं आज रितेश 7200 करोड़ दौलत के मालिक हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था कि वो पैसों के लिए मोहताज थे रितेश बचपन से ही अपना खुद का काम शुरु करना चाहते थे साल 2012 में उन्होंने एक बिजनेस शुरु किया, लेकिन वो डूब गया इसके बाद उन्होंने सिम कार्ड खरीदे और बेचने लगे रितेश को साल 2013 में थिएल फैलोशिप के रुप में 1 लाख रुपए मिले इसी पैसों से उन्होंने OYO रुम्स की शुरुआत की