शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी चर्चा में है शो जल्द ही काफी लंबा लीप लेने वाला है जिसके बाद ऑनस्क्रीन अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी शो से अलविदा ले लेगी वहीं अब खबर है कि शो से एक और सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा हाल ही में शो के मेकर्स ने लीप के बाद का प्रोमो रिलीज कर दिया है लीप के बाद एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला की शो में एंट्री होगी जो अभिरा के किरदार में शो में लीड रोल निभाती नजर आएंगी खबरों के अनुसार शो में आरोही की भी मौत हो जाएगी जिसका रोल एक्ट्रेस करिश्मा सावंत निभा रही हैं हालांकि अभी खुद एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है