शादी से पहले किस एक्टर संग जुड़ने लगा था श्रद्धा आर्या का नाम, स्लाइड्स के जरिए जानें श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 में राहुल नागल संग शादी के बंधन में बंधी थी श्रद्धा आर्या का नाम जिस एक्टर के संग जुड़ा था वो कोई और नहीं करण कुंद्रा थे जब श्रद्धा आर्या और करण कुंद्रा के अफेयर की खबरों ने तुल पकड़ा तो दोनों एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी श्रद्धा ने इस बारे नें बात करते हुए कहा कि वो सॉन्ग की शूटिंग पर करण से मिली थीं शूटिंग के बाद श्रद्धा एक बार लंच पर करण से मिलीं उस दौरान टीम के संग मिलकर करण ने श्रद्धा के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी श्रद्धा ने इस दौरान करण के संग बहुत सारी फोटोज क्लिक करवाई उन तस्वीरों को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर दीं इसी वजह से श्रद्धा और करण के अफेयर की खबरों को हवा मिली थी