शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं टीवी की ये हसीनाएं विक्की जैन के साथ दिसंबर में फेरे लेंगी अंकिता लोखंडे 16 नवंबर को दिल्ली में होगी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की शादी पूनम प्रीत भी 26 नवंबर को दिल्ली में लेंगी सात फेरे मौनी रॉय भी अगले साल जनवरी में कर सकती हैं शादी बॉयफ्रेंड संजय नांबियार संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी भी जल्द कर सकती हैं शादी 2022 में शादी करने की तैयारी कर रही हैं देवोलीना ग्रेसी सिंह भी 2022 में शादी का प्लान कर रही हैं. पेनडेमिक की वजह से पोस्टपोन हुई शादी की तारीख