कारों की शौकीन हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस के पास BMW 7 और Mercedes कार है अब इस कलेक्शन में एक और कार शामिल हो चुकी है

श्रद्धा ने दशहरा के मौके पर खरीदी लेम्बोर्गिनी कार

अब एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है

नई लेम्बोर्गिनी कार लेकर श्रद्धा इस्कॉन टेंपल मे स्पॉट की गईं हैं

एक्ट्रेस अपनी न्यू कार की पूजा अर्चना भी करवाते दिखाई दी हैं

एक्ट्रेस के इस रेड कलर की luxurious कार की कीमत 4.4 करोड़ रुपए है

कार लेते ही श्रद्धा ने इसके अंदर राधा- कृष्ण जी की तस्वीर भी रखी थी

जिससे पता चलता है श्रद्धा कृष्ण भक्त हैं,एक्ट्रेस पूजा पाठ में विश्वास रखती हैं

वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रद्धा पिछली फिल्म तू झूठी मै मक्कार में नजर आई थीं