कई लोग अदरक वाली कड़क चाय पीना पसंद करते हैं इससे उनकों कई नुकसान भी हो सकते हैं कुछ बिमारीयों में अदरक वाली चाय नहीं पीनी चाहिए अदरक से एलर्जी है तो इसकी चाय ना पिएं पेट में दर्द या एसिडिटी हो तो इसे ना पिएं हाई ब्लड प्रेशर में इसे ना पिएं प्रेगनेंसी में ये हानिकारक होते हैं इससे गर्भपात का खतरा बढ़ता है किसी बिमारी की मेडिसीन लेते हैं तो इसे ना पिएं इससे आपको एलर्जी हो सकती है.