एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं एक्ट्रेस की फिटनेस और उनकी क्यूट स्माइल सभी का दिल जीत लेती है इतने बिजी शेड्यूल में भी श्रद्धा खुद को कैसे फिट रखती है चलिए जानते है फिटनेस और ग्लो को मेंटेन रखने के लिए श्रद्धा सबसे पहले रोज ग्रीन टी पीती हैं जिम में श्रद्धा फैट बर्निंग कार्डियो, योगा और डांस करती हैं श्रद्धा अपनी फिटनेस के लिए घर का बना खाना ही खाती हैं श्रद्धा को डाइट में अंडे, ग्रिल्ड फिश और ताजा फलों व सब्जियों का जूस पीना पसंद है नाश्ते में श्रद्धा उपमा, पोहा, अंडे या फिर आमलेट खाती हैं दोपहर के खाने में वो दाल, हरी सब्जी और रोटी खाना पसंद करती हैं डिनर में श्रद्धा कपूर ग्रिल्ड फिश, फिश करी या ब्राउन राइस और रोटी खाती हैं