मॉनसून में लोग अक्सर जल्दी बीमार पड़ते हैं इम्युनिटी स्ट्रांग करने के लिए आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं आइए बताते हैं इस इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक की रेसिपी इसके लिए साबुत जीरा, धनिया, काली मिर्च, सौंफ और गुड़ का टुकड़ा लें सभी मसलों को पैन में भून लें ठंढा होने के बाद इसे बिना पानी के पीस लें उबलते हुए पानी में एक चम्मच ये पाउडर डालें पांच मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएं मिठास के लिए गुड़ डालें इसे आप रोज सुबह पी सकते हैं.