श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रद्धा के फैंस लाखों में हैं हाल ही में श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं ये उनके बचपन की फोटो है श्रद्धा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है हाओ इट्स गोइंग हाओ इट स्टार्टेड यह तस्वीर श्रद्धा में आए बदलाव को दिखा रही है ऐसे में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने भी उनको कमेंट कर बचपन के किस्सों की याद दिलाई है फैंस ने भी प्यार लुटाते हुए उनकी खूबसूरती का राज पूछा है एक और यूजर ने लिखा कि किसे पता था आप बड़ी होकर और क्यूट हो जाओगी