कैजुअल लुक में श्रद्धा कपूर ने दिखाए जलवे



श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में हैं



फिल्म का इन दिनों वो जगह जगह प्रमोशन कर रही हैं



हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया



इस दौरान यूं तो वो कैजुअल लुक में दिखीं



फैंस संग तस्वीरें क्लिक करवाकर उन्होंने सभी को खुश कर दिया



श्रद्धा ने व्हाइट टैंक टॉप और डेनिम जींस पहना था



इसके साथ उन्होंने ब्राउन शर्ट कैरी किया था



ओवरऑल लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और गॉगल्स के साथ पूरा किया



कैजुअल लुक में स्टाइलिश दिखना हो तो आप भी श्रद्धा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं