गणेश चतुर्थी साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए अच्छा आउटफिट काफी जरूरी है ऐसे में आउटफिट इंस्पिरेशन के लिए इन सेलेब्स की साड़ियां देखें माधुरी जैसी पिंक साड़ी नथ और हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर करें सई यानि आयशा जैसी ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं विद्या जैसी ग्रीन साड़ी कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ खूबसूरती दिखेगी सिंपल लुक के लिए आलिया जैसी साड़ी को झुमके और गजरे से साथ पेयर करें अंकिता जैसे साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी और बालो में अलग अलग फूल लगाएं अगर साड़ी का वर्क हैवी है तो ज्वेलरी और मेकअप कम रखें मॉडर्न लुक के लिए कियारा की तरह स्लीवलेस ब्लॉउस ट्राई करें