वजन को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं कुछ लोग वजन घटाने की कोशिश में लगे होते हैं कई लोग वजन बढ़ाने के लिए ज्यादा खाना खाते हैं आखिर ज्यादा खाने के बाद भी कुछ लोगों का वजन क्यों नहीं बढ़ता? एक स्टडी की रिपोर्ट में जीन्स को इसका कारण बताया है कुछ लोगों में एक तरह की जीन्स की सीरिज मौजूद होती है यह उनके शरीर के फैट को तेजी से कम करती हैं जीवनशैली से भी वजन पर असर पड़ता है सोने का समय, शराब का सेवन आदि इसमें शामिल हैं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने वाले लोगों का वजन नहीं बढ़ता है