हिंदू संस्कृति में पिंडदान और श्राद्ध का विशेष महत्व है

गया में किए गए श्राद्ध को बहुत अहम कहा जाता है

यहां की फल्गु नदी को बेहद पवित्र माना जाता है

पितृपक्ष के समय कई लोग फल्गु नदी में स्नान के लिए आते हैं

फल्गू नदी भारत के बिहार राज्य में बहने वाली एक नदी है

इस नदी का हिंदू और बौद्ध धर्मों में महत्व है

इस नदी का जिक्र रामायण में भी आता है

माता सीता के श्राप की वजग से ये नदी भूमि के नीचे बहती है

इसलिए इसे भू-सलिला भी कहते हैं

फल्गू नदी को पहले निरंजना के नाम से जाना जाता था