श्रेनु पारिख एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जो फिल्म, वेब सीरिज और म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं इनका जन्म 11 नवंबर 1989 को गुजरात के वडोदरा शहर में हुआ था साल 2010 में श्रेनु पारिख ने टीवी सीरियल गुलाल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू एक कैमियो रोल से की थी इसके बाद इन्हें फर्स्ट लीड रोल टीवी सीरियल हवन से मिला श्रेनु को साल 2013 में टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं 2 से पॉपुलैरिटी मिली इन्होंने तीन फिल्मों में भी काम किया है एक्ट्रेस ने फिल्म थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था वे टीवी रियलिटी शो नच बलिए 9 की कंटेस्टेंट भी थीं श्रेनु पारिख इन दिनों टीवी सीरियल मैत्री में मैत्री मिश्रा तिवारी का किरदार को निभी रही हैं