श्री देवी से लेकर उदय किरण तक इन सितारों की हुई रहस्यमय मौत एक्ट्रेस प्रत्युषा ने 23 फरवरी, 2002 में जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी प्रत्युषा अपने दोस्त सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन परिवार वालों ने रिश्ता मंजूर नहीं किया दिव्या भारती की भी अपने ही घर में रहस्यमय मौत हुई थी अभी तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है इसका किस्सा खत्म नहीं हो पाया है श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई थी उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया लेकिन आज तक इसकी सही वजह सामने नहीं आई उदय किरण फेमस एक्टर में से एक थे, 2014 में आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी वह भी डिप्रेशन से पीड़ित थे, आज तक उनकी मौत का किस्सा नहीं सुलझ पाया एक्टर चलम की मौत भी रहस्यमय थी वह मौते से पहले डिप्रेशन से गूजर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत की मौत भी रहस्यमय है, उन्होंने फंसी लगा कर सुसाइड किया था